शाहपुर – बस स्टैंड के पास मिठाई की दुकान में लगी आग

ब्यूरो रिपोर्ट
शाहपुर – बस स्टैंड के पास मिठाई की दुकान में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। जब तक दमकल पहुंचती , तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था। आग लगने की वजह से दुकान में रखे गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट भी हो गया। शाहपुर पुलिस और नगर परिषद के दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड के समीप सुनील गुप्ता की राज स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान है। रविवार को सुबह दुकान में अचानक आग लग गई। राहगीरों ने दुकान में आग लगी देखी तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिसकर्मी और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। दुकान में ब्लास्ट भी हुआ, जिससे संभावना जताई जा रही है कि आग के कारण गैस सिलेंडर फूट गया होगा।