चुनाव से पहले बदले जा सकते है इन 5 राज्यों के बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष
ब्यूरो रिपोर्ट
चुनाव से पहले भाजपा में बड़ा बी अदलाव देखें को मिल सकता है। पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश सहित झारखंड, पंजाब, तेलंगाना और केरल में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर सकते हैं। बता दे की पंजाब के पार्टी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि, अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। सूत्र बताते है कि सुनील जाखड़ को पंजाब भाजपा की कमान सौंपी जा सकती है।
गौरतलब है की इस वर्ष के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। बताया जा रहा है कि 28 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सहित कई सीनियर नेताओं के साथ बैठक की थी। इसमें राज्य स्तर से लेकर सरकार और भाजपा संगठन में बदलाव पर चर्चा हुई थी।