इन जिलों में भारी वर्षा गरज चमक की संभावना

मध्यप्रदेश का दैनिक मौसम विवरण
वर्षा के प्रमुख आंकडे:- गौतमपुरा 7. चांद नलखेड़ा, रावटी संजीत 5 मनासा हाटपीपलाया 4 सेमी प्रत्येक ।
वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें – सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर,
ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में ।
भारी वर्षा गरज चमक की संभावना- बेतुल व हरदा जिलो मे।
गरज चमक की संभावना –
जबलपुर संभाग, पन्ना, सागर, दमोह, श्योपुर कलां, धार इंदौर उमरिया, सीधी सिंगरौली, आगर भोपाल जिलों में ।
