गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर,चरित्रवान समाज निर्माण की प्रेरणा दी
ब्यूरो रिपोर्ट
गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा पन्ना के कार्यकर्ताओं ने पन्ना जिले के विभिन्न ग्रामों में किया दुर्गा चालीसा का अखंड पाठ व नशें-मांस भय-भूख-भ्रष्टाचार जातिभेद-छुआछूत सांप्रदायिकता से मुक्त चेतनावान चरित्रवान समाज निर्माण की प्रेरणा दी
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर परमहंस योगीराज सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र महाराज के आशीर्वाद स्वरूप देश भर सहित पन्ना जिले के ग्राम झालाडूमरी ,जमुनिया, ऊंचा,टपरियन,महलवारा, सहित विभिन्न स्थानों में सम्पन्न हुआ भव्य अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ व चालीसा पाठ समापन के पश्चात समस्त भाई बहनों को गुरूदेव श्री शक्तिपुत्र महाराज का संदेश घर घर पहुचाया।
जनकल्याण हेतु श्री शक्तिपुत्र महाराज ने भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का गठन किया जिसका लक्ष्य केवल समाज सेवा है नशें-मांस भय-भूख-भ्रष्टाचार जातिभेद-छुआछूत, सांप्रदायिकता से मुक्त चेतनावान चरित्रवान समाज निर्माण करना है कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के पवई विधानसभा-58 प्रत्याशी भैया राजू लोधी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल यादव, प्रवक्ता रामेश्वर धुर्वे, संगठन अध्यक्ष संजय पटेल,व अन्य पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।