गुरु पूर्णिमा पर हुआ गुरु पूजन शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व दद्दा धाम में हुआ विशेष पूजन.
सुनील यादव जिला ब्यूरो
कटनी। गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस दौरान मंदिरों में भी पूजा पाठ किया गया जिसकी तैयारियां स्वयं शिष्यों और भक्तों द्वारा की गई थी दद्दा शिष्य मंडल के सदस्य श्री कृष्ण वृद्धा आश्रम में हजारों की संख्या में भक्त एकत्र हुए गृहस्थ संत डॉक्टर अनिल शास्त्री के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्री कृष्ण वृद्धा आश्रम प्रांगण दद्दा धाम में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया जिसमें देशभर से शिष्य मंडल के सदस्य यहां गुरुदेव दर्शनों को पहुंचे थे गुरुदेव दद्दा और गुरु माता जिंज्जी की समाधि स्थल में यह महोत्सव मनाया गया इसके साथ ही दद्दा शिध्य मंडल द्वारा गुरु इच्छा मंदिर कूड़ा तपोभूमि घनश्याम भाग आश्रम में भी गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया भक्त यहां हवन पूजन के बाद भजन कीर्तन करते भक्त नजर आए भक्तों ने बताया कि गुरु यहां अब सूक्ष्म रूप में विराजमान हैं वे अपने भक्तों को यह कभी महसूस नहीं होने देते कि अब वे इस दुनिया में नहीं उनका आशीर्वाद सभी भक्तों पर बना हुआ है यही वजह है कि यह दद्दा धाम श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास है।