scn news indiaबैतूल

युवा समाजसेवी की पहल पर मुलताई में लगेगा 101फीट की ऊंचाई वाला राष्ट्रीय ध्वज

Scn news india

ब्यूरो मोहम्मद अफसर।

खबर बैतूल जिले के मुलताई से नगर के युवा समाजसेवी लोकेश गीदकर द्वारा नगर पालिका सीएमओ नितिन कुमार बिजवे को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया कि मुलताई नगर पालिका क्षेत्र में अपनी स्वेच्छा से शासकीय मापदंड के अनुरूप 101 फीट की ऊंचाई वाला राष्ट्रीय ध्वज लगाना चाहते है।

जिसमे लगने वाला संपूर्ण खर्च उनके द्वारा किया जाएगा,जिसके लिए नगर पालिका से अनुमति मांगी गई है।

लोकेश गीदकर ने बताया कि मुलताई क्षेत्रवासियों का राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण देखते हुए राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने वो अपनी स्वेच्छा से 101 फीट की ऊंचाई वाला राष्ट्रीय ध्वज लगाना चाहते हैं,जिसकी देखरेख भी दो वर्षो तक वो स्वयं करेंगे।