खबर का असर – सेन्ट्रल बैंक में कुप्रबंधन के समाचार छपते ही होटल में किया ग्राहक मिलन

ब्यूरो रिपोर्ट
मुलताई। सेन्ट्रल बैंक मुलताई में विगत 2 माह से जबरदस्त अव्यवस्था चल रही है। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के कुप्रबंधन के कारण सेन्ट्रल बैंक की व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ गई। बैंक प्रबंधन द्वारा लगभग पूरा स्टाफ एक साथ हटा दिया गया। उसके बाद आये मैनेजर 1 माह अवकाश पर चले गये। साथ ही अन्य कर्मचारी भी एक के बाद एक लगातार छूट्टी पर जाते रहे। जिसके कारण सेन्ट्रल बैंक मुलताई की व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ गई थी। जिसको लेकर प्रदेश के कई प्रतिष्ठी अखबारों के अलावा एससीएन न्यूज इंडिया द्वारा भी समाचार का प्रकाशन किया गया था । जिससे बैंक अधिकारी कुम्भकर्णी निंद्रा से जागे और आनन फानन में एक स्थानीय रेस्टॉरेंट में भोजन की व्यवस्था कर ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों को बुलाकर औपचारिकता पूर्ण कर ली गई। खबर छपते ही जो सेन्ट्रल बैंक के अधिकारी कर्मचारी बैंक में ग्राहकों को पानी की व्यवस्था भी नहीं देते है, होटल में पार्टी देते नजर आये। लेकिन आम उपभोक्ता आज भी सेन्ट्रल बैंक मुलताई की कार्यप्रणाली से त्रस्त है। सेन्ट्रल बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह समझना चाहिए कि मात्र कुछ चुनिंदा ग्राहकों को होटल में पार्टी देने से बैंक की व्यवस्था नहीं सुधर सकती। इसके लिए वास्तविकता के धरातल पर बैंक में व्यवस्था सुधारना होगा। सेन्ट्रल बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यालयीन समय में सेन्ट्रल बैंक मुलताई का आकास्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था सुधार के निर्देश देना चाहिए।