दो माह में ही उखड़ी रेल्वे स्टेशन की नवनिर्मित सड़क, समाजवादी पार्टी के मिलिंद खातरकर ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
ब्यूरो मोहम्मद अफसर।
दो माह में ही उखड़ी रेल्वे स्टेशन की नवनिर्मित सड़क,
समाजवादी पार्टी के मिलिंद खातरकर ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।
खबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई से नगर के रेल्वे स्टेशन परिसर में माल गोदाम वाली सड़क को बने अभी पूरे दो महीने भी नही हुए कि सीसी सड़क उखड़ने लगी है,जिस पर ठेकेदार द्वारा सीमेंट का घोल डाला जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण को अभी दो ही माह हुए हैं, नवनिर्मित सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है, जिस कारण सड़क में अभी से गड्डे होना प्रारंभ हो गए है।
जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के मिलिंद खातरकर ने बताया कि रेल्वे ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण ने भारी भ्रष्टाचार किया गया है।
भ्रष्टाचार कर घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क निर्माण किया गया है,जिससे जगह-जगह गड्ढे होना प्रारंभ हो गए है।
अब ठेकेदार द्वारा सड़क पर सीमेंट का घोल डाला जा रहा है,जो बारिश के एक दो पानी में फिर से पपड़ी बनकर उखड़ जायेगा।