scn news indiaबैतूल

मंदिर परिसर के कुएं में गिरने से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- रविवार के दिन तकरीबन 12 बजे के दरमियान मठ मंदिर के समीप हनुमान मंदिर परिसर में बने चुंगच्ची नाम के कुए गिरने के कारण सांईखेड़ा निवासी दौलत सोनी उम्र 80 वर्ष की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिजनो ने बतलाया की देर शाम तक बुजुर्ग के घर नही लौटने पर खोजबीन शुरू की पड़ोस के परसराम सोनी ने घर के समीप मंदिर परिसर में बने कुएं में देखा तो दौलत सोनी मृत अवस्था में पानी गिरा पडा था मौहल्ले में जैसे ही लोगों को पता चला मौहल्ले के लोग एकत्रित हो गए लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकाला व पोस्टमाटम के लिए मुलताई भेजा गया पुलिस द्वारा मृत कायम कर मामले की जॉच की जा रही है।