ग्रामीण प्रतिभा – कु प्रियंका हजारे मध्यप्रदेश में प्रथम , 10 लाख परीक्षार्थियों में पाया प्रथम स्थान
दीनू पवार की रिपोर्ट
- ग्रामीण प्रतिभा
- कु प्रियंका हजारे मध्यप्रदेश में प्रथम
- 10 लाख परीक्षार्थियों में पाया प्रथम स्थान
- असि लाइब्रेरियन पद पर शासकीय लाइब्रेरी भोपाल हेतु चयनित
भोपाल। ग्राम करपा तह मुलताई जिला बैतूल निवासी श्रीमती अनिता हजारे और श्री हनवत हजारे की बिटिया कु प्रियंका हजारे सहायक ग्रंथ पाल के पद पर न केवल चयनित हुई अपितु प्रदेश भर से परीक्षा दे रहे 10 लाख परीक्षार्थियों में आप प्रथम स्थान पर रही।
प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक शासकीय शालाओं और संस्थानों से प्राप्त करने वाली प्रियंका का सबसे प्रिय विषय गणित है। पितृ विहीन होने से आपकी शिक्षा दीक्षा मामा के यहाँ रहकर पूरी हो रही है।
आपने भोपाल से बी लिब किया है। आप एम लिब करके पीएचडी करने की इच्छुक है।