अधिवक्ता,पत्रकार व भाजपा नेता धनराज साहू को भातृ शोक
बैतूल:- हमारे एससीएन न्यूज इंडिया के भैंसदेही तहसील ब्यूरों,वरिष्ठ पत्रकार, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता धनराज साहू,गुदगांव के समाजसेवी रमेश साहू व ओमकार साहू के भाई तथा इंजी.अभिषेक (लक्की) साहू के पापा धामनगांव स्कूल में पदस्थ श्री सुरेश कुमार साहू का नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो चुका है। उनके असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। उल्लेखनीय है कि गत 1 जून को बैतूल से अपने घर गुदगांव जाते समय ग्राम चिचोलाढ़ाना के पास सड़क हादसे में सुरेश कुमार साहू बुरी तरह से घायल हो चुके थे।
जिनका गत 1 जून से नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो चुका है। उनके निधन का समाचार मिलते ही उनके शुभचिंतकों,रिश्तेदारों एवं परिवारजनों में जबरदस्त शोक व्याप्त हो गया है। निधन का समाचार मिलने पर सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे सहित क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने घटना पर दुख व्यक्त कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। नेताओं ने आश्वस्त किया है कि दुख की इस घड़ी में वे शोकाकुल साहू परिवार के साथ हैं।
एससीएन न्यूज इंडिया परिवार इस दुःख की घडी में शोकाकुल परिवार के साथ है। ईश्वर से उन्हें इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते है एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते है।
श्री सुरेश कुमार साहू के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। कल दिनांक 02 जुलाई को प्रातः 9 बजे चिल्कापुर (गुदगांव) के स्थानीय पुर्णा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।