scn news indiaबैतूल

महा जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर पहुंचे गंज मंडल के कार्यकर्ता

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल – भाजपा नेता मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा की ओर से आज गणेश वार्ड मे में संपर्क से समर्थन अभियान का आगाज किया गया। अल्पकालीन विस्तार नागेश घोपे व अभिजीत कदम ने गणेश वार्ड से अभियान की शुरूआत की।

वार्ड में 9 वर्ष के कार्यकाल पर प्राकशित पुस्तक सभी वार्ड वासियों को भेंट की। इस दौरान वार्ड के नागरिकों को संबोधित करते हुए नागेश घोपे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत देश ने विश्व में विशेष स्थान प्राप्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीति व सैन्य नीति बेजोड़ है, जिसके चलते देश तीव्र गति से विकास की ओर दौड़ रहा है। मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा ने जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों के बारे में बताया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल में बैतूल जिले में हुए विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला।

इस मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद विजय जसूजा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलम वागद्रे,महामंत्री मीना बोरवन, उपाध्यक्ष उर्मिला मालवीय, मीडिया प्रभारी प्रेमलता वागदरे,श्याम टेकपुरे,संतोष गावाडे, गीतेश बारस्कर सहित महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थिति रही।