scn news indiaकटनी

टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, गले में टांगी टमाटर की माला

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्यूरो 

कांग्रेस पार्षड दल ने टमाटर की बढ़ती  कीमतों को लेकर टमाटर का ठेला लगाकर और गले में टमाटर की माला पहनकर प्रदर्शन किया ।

कांग्रेस पार्षदों और कांग्रेसजनों ने सुभाष चौक में टमाटर की बढ़ी कीमतों से व्यथित जनता को राहत पहुंचाने के लिए टमाटर 20 रुपये प्रति किलो बेचा और गरीब व्यक्तियों को टमाटर की माला पहनाई।

टमाटर खरीदने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग लाइन लगाकर टमाटर खरीदते रहे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अदरक, जीरा, खाने का तेल, राहत दाल जैसी चीजों पर भी जनता को राहत दिलाने की मांग करते रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक व्यक्ति को तराजू से तौलकर 1 किलो टमाटर 20 रूपये में दे रहे थे। मिथलेश जैन एडवोकेट ने बताया कि भाजपा की सरकार में जमाखोरो और पूंजीपतियों का बोलबाला है। किसानों से सस्ते कीमत में टमाटर खरीदकर पूँजीपतियों द्वारा स्टाक कर महंगे दामों में जनता को बेचा जा रहा है और भाजपा की सरकार तमाशा देख रही है। टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों के कारण हर व्यक्ति टमाटर खरीदने में असमर्थ है जिससे घरों का जायका बिगड़ रहा है।  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं पर जमाखोरी और कमीशनबाजी का आरोप लगाते हुए बताया कि टमाटर की बेलगाम कीमतों के लिए भी पूरी तरह प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। भाजपा के राज में आम जनता चटनी रोटी खाना भी मुश्किल हो गया