scn news indiaबैतूल

मंडी सचिव के आदेश के बाद भी क्षतिग्रस्त शॉपकम गोदाम में संचालित हो रही सब्जी व्यापारियों की दुकानें 

Scn news india

ब्यूरो मोहम्मद अफसर

बैतूल जिले के मुलताई से नगर की कृषि उपज मंडी परिसर में बने शॉपकम गोदाम का छज्जा पहली ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया, बताया जा रहा है कि सन् 1988 ने निर्मित इस शॉपकम गोदाम के रिपेयरिंग का ठेका दिया गया था।लेकिन ठेकेदार का देहांत हो गया,जिस कारण उसका काम बीच में ही रुक गया था।

इस बार की पहली ही बारिश में गोदाम का छज्जा क्षतिग्रस्त होकर लटक गया,जिस कारण कृषि उपज मंडी सचिव द्वारा आदेश जारी कर अनाज और फल सब्जी व्यापारियों को सूचित किया गया कि अपना क्रय विक्रय स्थल छोड़ कर मंडी प्रांगण में अन्यंत्र स्थान से क्रय विक्रय का कार्य करे।

जिसके लिए उक्त गोदाम की 6 दुकानों पर नोटिस चस्पा किया गया था,जिसमे बताया गया था कि गोदाम के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, शेष हिस्सा भी मजबूत स्थिति में नही होने से भविष्य में क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी है।

जिसमें किसी की जान माल की हानि ना हो,आदेश की अवहेलना करने पर भविष्य में किसी भी प्रकार की हानि होने पर आप स्वयं जिम्मेदार होगे।

मंडी सचिव द्वारा आदेश जारी करने के बाद भी व्यापारियों ने दुकानें खाली नहीं की है।

अब सवाल उठता है कि अगर भविष्य में क्षतिग्रस्त गोदाम में कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?