scn news indiaकटनी

लगातार अत्यधिक बारिश का सिला जारी,रेल्वे के ट्रैक पर भरा पानी

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्यूरो 

कटनी जिले और आसपास के जिले में लगातार अत्यधिक बारिश का सिला जारी है जिसके चलते सलैया रेलवे स्टेशन के दमोह मार्ग पर रेल्वे के ट्रैक में पानी भर गया जिस वजह से एक जिले से दूसरे जिले का संपर्क टूट गया,वही इस घटना की जानकारी के तुरंत बाद रेल अधिकारी वा कर्मचारी मौके पर पहुंच रेल ट्रेक में भरे पानी की निकासी के लिए कार्य शुरू किया।

कटनी जिले के स्टेशन मास्टर ने बताया की कटनी जिले और आसपास के जिलों में अत्याधिक बारिश होने के चलते सलैया रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पर रेल्वे ट्रेक के ऊपर से पानी बह रहा है वहा पर एक पहाड़ है और उस पहाड़ी का पानी उस ट्रेक के नीचे छोटी सी पुलिया से पानी नहीं निकल पाने के चलते ट्रेक के ऊपर पानी आ गया और ट्रेक के आसपास की मिट्टी भी धसक कर ट्रेक में आ गई जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं जिसमे से कामायनी एक्सप्रेस, दमोह से कटनी और दमोह से सागर से आने जाने वाली ट्रेनें सभी स्टेशनों पर खड़ी हो गई थी अभी फिलहाल मैके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों ने ट्रेक का सुधार कार्य करा सभी ट्रेनों को धीमी गति से निकलवा रहे है और धीरे धीरे यह स्थित सुधार कार्य पूर्ण होने से सामान्य हो जायेगी। मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी, जीआरपी आरपीएफ पुलिस भी मौजूद है।