घंटेभर की मूसलाधार बारिश से शहर हुआ जलमग्न, कई मार्गो और पुलिया में भरा पानी, कई वाहन फंसे
सुनील यादव जिला ब्यूरो
कटनी. शहर सहित आसपास के इलाकों में बुधवार-गुरुवार दोपहर घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम व जिला प्रशासन की नाकामी की पोल खोल कर रख दी । तेज बारिश से शहर में जगह-जगह जल प्लावन की स्थिति बन गई। कहीं पर लोगाें के वाहन फंसे तो कहीं पर जाम की समस्या निर्मित हो गई। सबसे अधिक समस्या घंटाघर के आगे से जालपा देवी मोड़ तक हुई। यहां पर नाले की सफाई ना होने के कारण पानी सड़क से बहा। यहां पर तीन से चार फीट सड़क में पानी डेढ़ घंटे तक बहा, जिससे पूरी तरह से मुख्य मार्ग से आवागमन ठप हो गया था। वही गायत्री नगर रेलवे पुलिया में
कार, मोटरसाइकिल फंस गई। स्थानीय लोगों की मदद से घसीटकर बाहर निकाला गया।
जल प्लावन की स्थिति शहर के अधिकांश हिस्सों में बनी। जलभराव के नजाराें ने नगर निगम, जिला प्रशासन द्वारा बारिश के पूर्व किए जाने वाले इंतजामाें की पोल खोलकर रख दी। बुधवार को शहर सहित आसपास के क्षेत्र में 30 मिमी बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि पिपरौध में स्वचलित वेधशाला में 30.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार से लोकल सिस्टम के कारण हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। 28 जून की सुबह तक की अवधि तक 118.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। कटनी में 87.8, रीठी में 87.3, बड़वारा में 125.4, बरही में 90.0, विजयराघवगढ़ में 75.7, बहोरीबंद में 82.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार स्लीमनाबाद में 176.4 मिलीमीटर एवं ढीमरखेड़ा में 217.6 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा दर्ज की गई।