scn news indiaबैतूल

मां ताप्ती का छायाचित्र भेंट कर थाना प्रभारी को किया सम्मानित

Scn news india

ब्यूरो मोहम्मद अफसर।

खबर बैतूल जिले के मुलताई से मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में एवीएम ग्रुप के डायरेक्टर लोकेश गीदकार द्वारा थाना मुलताई प्रभारी प्रज्ञा शर्मा को मां ताप्ती का सुंदर छाया चित्र भेंट किया गया।

लोकेश गीदकर ने बताया कि मां ताप्ती जन्म उत्सव पर पुलिस प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट व्यवस्था कर लाखों की भीड़ को नियंत्रित कर सहयोग प्रदान किया गया, जिसके लिए थाना प्रभारी सहित थाना स्टॉप को मां ताप्ती का छाया चित्र भेंट कर उनके द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, एवीबी ग्रुप के डायरेक्टर लोकेश गीदकर सहित पत्रकार बंधु और अन्य लोग मौजूद रहे।