थाना परिसर में शांति समिति की मीटिंग हुई संपन्न
ब्यूरो मोहम्मद अफसर।
खबर बैतूल जिले के मुलताई से दोपहर थाना परिसर में को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे एसडीएम तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार अनामिका सिंह सहित प्रभात पट्टन तहसीलदार डॉली रैकवार, एसडीओपी सुश्री नम्रता सोधिया, थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, सीएमओ नितिन कुमार बिजवे, नपा अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर सहित भाजपा पार्षद अजय यादव, शिल्पा शर्मा, नगर के गणमान्य नागरिक हाजी शमीम खान, फारुख मसूद,अल्ताफ टेलर,गणेश साहू सहित पत्रकार बंधु व अन्य लोग शामिल हुए।
शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहारों सहित ईदुल अजहा त्यौहार मनाएं जाने को लेकर चर्चा की गई।
उपस्थित प्रशासनिक अमले द्वारा ईदुल अजहा की नमाज़ को लेकर टाइम टेबल के बारे में जानकारी ली गई।
वही ईद पर साफ सफाई रखने के साथ नपा द्वारा संचालित कचरा गाड़ी का समय तय कर कचरा डालने की अपील की गई, साथ ही नगर में साफ सफाई कराएं जाने एवम हर्षो उल्लास के साथ ईद मानने को लेकर चर्चा के साथ बैठक संपन्न हुई।