खबर का असर -राजस्व अमले ने किया मंडी में टूटी दीवार का निरक्षण, मंडी प्रशासन से शाम तक मांगा अपडेट
ब्यूरो मोहम्मद अफसर।
खबर का हुआ असर।
राजस्व अमले ने किया मंडी में टूटी दीवार का निरक्षण।
मंडी प्रशासन से शाम तक मांगा अपडेट।
खबर बैतूल जिले के मुलताई से नगर के इंदिरा गांधी वार्ड वासियों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया गया था कि बारिश का पानी घरों से निकल रहा है,बारिश के चार महीनों तक मंडी परिसर में रहने की अनुमति दी जाए।
जिसपर एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए तत्काल राजस्व विभाग के अमले को कृषि उपज मंडी परिसर भेज कर स्थिति का जायजा लिया।
तहसीलदार अनामिका सिंह की उपस्तिथि में आर आई रवि पदम,पटवारी शोहबत धुर्वे द्वारा टूटी दीवार का पंचनामा बनाया गया।
वही तहसीलदार अनामिका सिंह ने मंडी प्रशासन से शाम तक अपडेट मांगा है।किसी भी हाल में शीघ्र टूटी दीवार का निर्माण काम शुरू किया जाए और पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जाए।
मंडी सचिव के मौजूद ना होने पर प्रभारी गायकवाड मैडम को निर्देश देकर शाम तक काम का अपडेट मांगा गया।