सांसद उइके ने किया गंज मोक्षधाम पुलिया का निरीक्षण – दनोरा घटनास्थल पर भी पहुंचे-जताया शोक
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल – गंज अंडरब्रिज के पास 2 युवकों की नदी में गाड़ी बहने से हुई दर्दनाक मृत्यु से पूरा बैतूल शोकाकुल हो गया।
सांसद श्री दुर्गादास उइके ने आज दोनो युवकों के दुःखद देहावास होने पर शोक जताया।
आज सांसद श्री दुर्गादास उइके द्वारा गंज अंडर ब्रिज का निरीक्षण कर नगरपालिका अमले,रेल विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस प्रशासन को आगामी समय में ऐसी दुर्घटनाएं ना हो इस हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
सांसद ने रेल विभाग तथा नगरपालिका के अधिकारियों से अंडरब्रिज में पूर्णतः लाइट की व्यवस्था बनाए जाने तथा रोड के साइड से रेलिंग बनाए जाने के निर्देश दिए।
अत्यधिक वर्षा में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने तथा अंडरब्रिज में पानी भराने पर अंडरब्रिज के दोनो ओर पर पुलिस प्रशासन को बेरीकेडिंग कर ट्रैफिक डायवर्ट करने के निर्देश दिए।
किसी भी प्रकार आकस्मिक घटना होने पर पूर्व तैयारी से एसडीआरएफ की टीम हो यह निर्देश भी विभाग को दिए गए।
हाथी नाले में मोक्षधाम के समीप युवकों के वाहन मिलने की जगह भी सांसद श्री उइके ने पहुंचकर अवलोकन किया।
तत्पश्चात ग्राम दनोरा में दूसरे युवक की देह मिलने की जानकारी प्राप्त होने पर सांसद श्री उइके ने दनोरा घटनास्थल पहुंचकर अधिकारी तथा परिजनों से चर्चा की।
इस दौरान नपा बैतूल के उपाध्यक्ष श्री महेश राठौर जी,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री संजू सोलंकी जी,रेल विभाग के पी डब्लू आई श्री ऋतुराज,नपा ए.ई.नीरज धुर्वे तथा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।