scn news indiaभोपाल

इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना

Scn news india
मध्यप्रदेश का दैनिक मौसम विवरण
दक्षिण पश्चिम मानसून सम्पूर्ण प्रदेश में पहुंच चुका है। दक्षिण पश्चिम मानसून की गतिविधियों के कारण गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में वृद्धि हो सकती हैं।
वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे –
सागर, शहडोल, रीवा व जबलपुर संभागों के जिलों में
अनेक स्थानों पर
नर्मदापुरम भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर व चंबल सभागो के जिलों में
अतिभारी वर्षा एवं गरज चमक की संभावना – (115.6 मिमी 204.4 मिमी)_
सिवनी, छिंदवाडा, देवास, आलीराजपुर सिहोर जिलों मे
भारी वर्षा एवं गरज चमक की संभावना- (64.5मिमी-115.6मिमी)-
नरसिंहपुर बालाघाट, सागर छतरपुर सीधी रीवा सतना, अनूपपुर, उमरिया, मंदसौर, नीमच, गुना, उज्जैन, बडवानी, झाबुआ, धार, राजगढ़, रायसेन,व विदिशा जिलो मे।