scn news indiaबैतूल

टी वी के माध्यम से प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम से जुड़े भाजपा कार्यकर्ता, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर व मंडल प्रभारी मधु पाटनकर रहे मौजूद

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- मेरा बूथ सबसे -मजबूत संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा टीवी के माध्यम से कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनके प्रश्नों का समाधान किया गया तथा मेरा बूथ- सबसे मजबूत कैसे बनाएं इस दिशा में प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को टिप्स प्रदान कर कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया। भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही द्वारा ग्राम विजयग्राम में एलईडी सेट लगाकर प्रधानमंत्री जी के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवप्रसाद जी राठौर, मंडल प्रभारी मधु पाटनकर,भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे, पूर्व मंडलध्यक्ष वासुदेव धोटे,भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश शिवहरे, मीड़िया प्रभारी धनराज साहू अधिवक्ता, विजयग्राम सरपंच निलेश साल्वे, भाजपा नेता रघुनाथ बारस्कर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर, जगजीवन भराडे, मनीष राठौर, जनपद सदस्य राजा घोड़की, गुलाबराव लोखंडे,दिलीप लिखितकर,आनंदराव धाड़से,राजकुमार बोड़खे,संतोष धाड़से, कमलेश बामने,संतोष मालवीय, दिनेश सोनारे, अशोक राठौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश वागद्रे ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।