सोशल मीडिया पर अभिनेता रविंद्र ठाकुर के नए सॉन्ग “मुस्किलो को करता चूर”ने मचाई धूम
ब्यूरो रिपोर्ट
अभिनेता रविंद्र ठाकुर के नए सॉन्ग “मुस्किलो को करता चूर”ने,सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई और फैंस का बहुत सारा प्यार मिला, इसके प्रोडूसर प्रणव पिपळकर हे व ये सॉंग सभी प्लेट फॉम पर मोस्ट पॉपुलर हुआ। उसी के साथ अभिनेता रविंद्र ठाकुर व गोल्डन ब्रदर ने उज्जैन महाकाल के दर्शन व पूजा अर्चना की,
श्री ठाकुर ने बताया कि,लोगो का प्यार और बाबा महाकाल का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे,उसी के साथ बहुत जल्द उनकी आगामी फिल्म का भी पोस्टर रिलीज होने वाला हे,
उसको लेकर भी श्री ठाकुर के चाहने वाले,
सॉन्ग की तरह उनकी फिल्म का भी इंतजार कर रहे हे