जिला चिकित्सालय में हुई व्यवस्थाये दुरस्त, डॉक्टर सहित स्टाफ की आपातकालीन सुविधाएं भी बढ़ाई
विशाल भौरासे रीपोर्ट।
बैतूल। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते बड़ रही बीमारियो को लेकर जिला चिकिसालय बैतूल में व्यवस्थाए की गई दुरुस्त।
लगातार मौसम परिवर्तन और भारी बारिश के चलते जिला चिकित्सालय में मरीजों का ताता लगा रहा चिकित्सालय में लगातर बुखार, उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों की कतारे देखने को मिल रही हे वही इनके उपचार के लिए विभिन्न व्यवथाओ में इजाफा किया गया है जिला आर एम ओ
डॉक्टर रानू वर्मा से मिली जानकारी के अनुशार कुछ आंकड़े है 700 से लेकर 1000 ओपीडी प्रतिदिन चिकित्सालय में आरही है। जिसमें से 100से लेकर 160 तक मरीज प्रतिदिन के जिला चिकित्सालय में भर्ती किया जा रहा है। डॉक्टर वर्मा के अनुसार चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ की आपातकालीन सुविधाएं बढ़ाई गई है। बीमारियों के मद्देनजर अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई।