scn news indiaबैतूल

इंद्र देव भी मेहरबान रहे – ऐतिहासिक कार्यक्रम

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

आमला -गगन मलिक फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सर्वधर्म शांति सम्मेलन के भव्य आयोजन के साथ  डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के नवनिर्मित आवास का  उद्घाटन पर सम्पन्न हुआ।  आयोजन पर इन्द्रदेव की भी कृपा दिखाई दी । जहाँ सुबह से रुक रुक कर  मुसला धार बारिश होती रही। वहीँ कार्यक्रम के शुरू होते भी आसमान साफ़ हो गया, और धुप खिल उठी , मानो सर्व धर्म पर इन्द्र देव भी अपनी कृपा बरसा रहे हो। और 12 बजे तक खाली सभा स्थल लोगों से खचा खच भर गया।

इस दौरान विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्या में आयोजन में पहुंचे थे ।  राष्ट्रगान से  शुरू कार्यक्रम के उपरान्त श्रीलंका के  न्याय मंत्री श्री विजयदासा राजपक्षे ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान नवीन गुणरत्ने अध्यक्ष लाइट एशिया फाउंडेशन श्रीलंका, सोक्या चोम, पर्सनल असिटेंट प्रधानमंत्री कार्यालय गगन मलिक फाउंडेशन के हेड डॉ गगन मलिक श्रीलंका,वर्ल्ड अलाइंस ऑफ बुद्धिस्ट के अध्यक्ष डॉ. पोर्नचाई पियापोंग थाईलैंड, सिस्टर मिथिला बांग्लादेश, साबुज बरुवा बांग्लादेश, सिस्टर नीनिये म्यांमार, डॉ. ली कीट यांग दुबई, फाई यान व्हियतनाम, डॉ. योंग मून साउथ कोरिया, कैप्टन नटकीट थाईलैंड , डॉ.पोंगसांग थाइलैंड और अन्य देश के विदेशी मेहमान सहित कार्यक्रम के संयोजक सुरेश अग्रवाल,  मोहन बाकोड़े भी मौजूद रहे ।

अतिथि स्वागत के उपरांत फिल्म अभिनेता गगन मलिक  हाथों में तथागत बुद्ध की पवित्र अस्थियां लेकर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के नवनिर्मित मकान में पहुंचे।  श्रीमती बांगरे के निवास पर अस्थि कलश स्थापित कर  इसके साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना करने के उपरांत घर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। सभी धर्म गुरुओं के आशीष वचनों से आभामंडल गुंजायमान हो उठा ।

भगवान् तथागत बुध्द की पवित्र अस्थियों के दर्शन के लिए अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी। अनुमति ना मिलने के बाद कार्यक्रम ऐसा हुआ तो अनुमति मिलने के बाद कैसा होता लोग कयास लगा रहे है।

हालांकि अब बहुत से सवाल लोगों के जहन में है।  जिनके उत्तर अभी मिलना शेष है। मसलन  की क्या इस आयोजन के बाद आयोजकों पर आयोजन के स्वरुप को लेकर कोई कारवाही होगी ? क्या इस्तीफा मंजूर होगा ? नहीं हुआ तो क्या निशा बांगरे फिर से ड्यूटी ज्वाइन करेगी ? या फिर जैसा कहा जा रहा है कि निशा बांगरे ने  शक्ति प्रदर्शन कर अपना वर्चस्व दिखा दिया। तो क्या  अब राज नीति में इंट्री होगी ? पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ की सराहना और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदना दोनों दिखाई दी है।

सारे सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहिये एससीएन न्यूज इंडिया के साथ।