वैशाली सुंदरम ने बनायी टॉप टेन में जगह
ब्यूरो रिपोर्ट
अमरावती में हुए पुष्परम्य फाउंडेश अमरावती के तत्वाधान आयोजित अन्ना एंड अक्का आइडियल सीजन -2 के सिंगिंग कॉम्पिटिशन में बैतूल की श्रीमती वैशाली हेमंत (बंटी ) सुंदरम ने प्रतियोगिता में बेहतरीन गायकी का प्रदर्शन कर टॉप टेन में जगह बनाई । पुष्परम्य फाउंडेशन अमरावती द्वारा म्यूजिक विथ अन्ना एन्ड अक्का आइडियल सीजन -2 का आयोजन किया गया । जो 25 जून को सुयोग मंगल कार्यालय रुख्मिणी नगर अमरावती में सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुआ । सिंगिंग कॉम्पिटिशन कराओ के थीम पर रहा । जिसमे लगभग महाराष्ट्र राज्य के अलावा अन्य राज्यों के प्रतिभागीयो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । अन्ना एन्ड अक्का आइडियल सीजन -2 की कार्यक्रम संयोजिका सौ.अर्चना प्रवीण डाके (डाकुर) ने बताया की अन्ना एन्ड अक्का आइडियल सीजन का यह दुसरा सीजन है। जिसमे 29 प्रतिभागियों का चयन हुआ था । सभी प्रतिभागियों द्वारा एक से बढ़ कर रक प्रस्तुतियां दी गई।
बता दे की इस IDOLस्पर्धा में सिर्फ तेलंगु समाज के और समुह के अन्ना और अक्का लिए ही थी । जिसमे समाज के हर वर्ग के लोंगो द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस आयोजन के पीछे संयोजिका सौ.अर्चना प्रवीण डाके (डाकुर) एवं प्रवीण डाके का उदेश्य समाज को संगठित करना एवं समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनके हुनर को राष्ट्रीय स्तर पर लाने का अवसर देना है।
गौरतलब है कि श्रीमती वैशाली हेमंत (बंटी ) सुंदरम सुप्रसिद्ध संगीतकार एवं बांसुरी वादक स्वर्गीय श्री पी सी सुंदरम की जेष्ठ पुत्र वधु है। जिन्होंने उनकी संगीत की अनमोल विरासत को संजोय रखा है।
श्रीमती वैशाली हेमंत (बंटी ) सुंदरम के प्रतियोगिता में बेहतरीन गायकी का प्रदर्शन कर टॉप टेन में जगह बनाने पर उन्हें ईष्ट मित्रों के साथ परिवार एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा शुभकामनाये दी गई। एससीएन न्यूज इंडिया परिवार भी बैशू बिटिया को हार्दिक बधाई देता है। औरउनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।