scn news indiaबैतूल

आज होगा निवास का उद्घाटन -नोटिस का जवाब दिया -जब नौकरी से ही मुहब्बत नहीं रही तो आवास से कैसा लगाव 

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

आमला में आज इस्तीफा सौंप चुकी डिप्टी कलेक्टर साहिबा निशा बांगरे के निवास का उद्घाटन गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। देश में  प्रतिदिन लाखों मकानों के गृह प्रवेश होते होंगे लेकिन उनकी चर्चा गली और समाज में ही सिमट कर रह जाती है।  किन्तु ये पहला ऐसा गृह प्रवेश होगा जो राष्ट्रीय पटल पर चर्चायमान हो गया है। इस कार्यक्रम पर हर आम से ख़ास तक की नजर है। तो वही सरकार के लिए भी असमंजसत्ता की स्थिति हो गई है कि  …….. एक तरफ  प्रशासनिक महिला अधिकारी तो दूसरी तरह लाड़ली बहना और वो भी अपने हक़ और अधिकार के लिए मैदान में , एक धार्मिक आयोजन के साथ।

हालाँकि प्रशासन ने अपने होने का सबूत निशा बांगरे को सरकारी आवास खाली कराने के लिए नोटिस जारी कर दे तो दिया है।  लेकिन अभी इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं आया है। स्वीकार होता या नहीं। लेकिन निशा बांगरे साफ़ कह चुकी है कि अब नौकरी पर नहीं जायेगी।

उन्होंने सरकारी आवास खाली कराने के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि  “जब नौकरी से ही मुहब्बत नहीं रही तो आवास से कैसा लगाव” . उन्होंने कहा कि ये सब तो होना ही है और वे अब मानसिक रूप से इन सभी यातनाओं को सहने के लिए अपने आप को तैयार कर चुकी है।