क्रिया की प्रतिकिया – श्रीमती निशा बांगरे को नोटिस जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
क्रिया की प्रतिकिया सामने आई है। मध्यप्रदेश शासन सामान्य विभाग द्वारा डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को नोटिस जारी कर भोपाल स्थित सरकारी आवास खाली करने के आदेश जारी किये गए है। जिसमे कहा गया है की छतरपुर स्थानांतरण होने के बावजूद भोपाल के सरकारी आवास पर अभी भी कब्जा है। जिस हेतु पूर्व में भी नोटिस जारी किया गया था।
बता दे कि छतरपुर के लवकुशनगर SDM निशा बांगरे ने आमला में बन रहे नव निर्मित मकान के उद्घाटन में सम्मिलित होने पर प्रशासनिक रोक लगाने से आहत हो कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 25 जून को उनके मकान का उद्घाटन है। इसी अवसर पर सद्भावना एवं विश्व शान्ति की कामना के लिए अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन का आयोजन भी उनके निवास प्रांगण में किया जा रहा है। जिसमे प्रसिद्ध भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन के कलाकार गगन मालिक भी शामिल हो रहे है।
हालांकि अभी इस्तीफे की मंजूरी को लेकर कोई खबर नहीं आई है।