scn news indiaभोपाल

चेतावनी -प्रदेश के जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में पंहुचा मानसून , बिजली गिरने की घटनाओं में होगी वृद्धि

Scn news india
दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रदेश के जबलपुर संभाग के कुछ जिलों (मंडला, बालाघाट, सिवनी), शहडोल व रीवा संभागों के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुका है।
दक्षिण पश्चिम मॉनसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) 12.5 उत्तर/ देशांतर 3 पूर्व अक्षांश 1800/ देशात 160° पूर्व, अक्षाथा। 189% देशांतर 65 पूर्व, अक्षांश 1854 देशांतर 71 पूर्व अलीबाग सोलापुर, उदगीर, नागपुर मंडला, सोनभद्र, बक्सर अक्षांश 26’N / देशांतर 83.3 पूर्व सिद्धार्थनगर पंतनगर, बिजनौर, यमुनानगर ऊना और दास से होकर गुजर रही है।
दक्षिण पश्चिम मानसून की गतिविधियों के कारण गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है ।
प्रातः 0830 बजे के प्रेक्षण पर आधारित मौसम साराश: पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के भोपाल इंदौर व नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर शहडोल, रीवा सागर जबलपुर, ग्वालियर व उज्जैन सभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर चबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा हुई।
वर्षा के प्रमुख आंकडे: बेगमगंज 16 नेपानगर लखनादौन 15 जावर 12 जैसीनगर सोनकच्छ 11 केसली 10 घनसोर इछावर आष्टा 9 सीहोर, कुंभराज, सविर 8 सभी प्रत्येक ।
अधिकतम तापमान सागर, नर्मदापुरम शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन व जबलपुर समाग के जिलों में विशेष रूप से गिरे, इंदौर संभाग जिलों में काफी गिरे ग्वालियर संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। ये सागर व ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से कम, भोपाल, उज्जैन व जबलपुर सभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से कम एवं नर्मदापुरम, रीवा व इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य रहे
प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.0°C सीधी में दर्ज किया।