scn news indiaबैतूल

शौर्य स्पोर्ट्स नर्सरी में पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल भैया के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण का उद्घाटन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

शौर्य स्पोर्ट्स नर्सरी में पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल भैया के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि एवं बलिदान दिवस को मनाया गया। साथ ही यहां पर प्रशिक्षण ले रही सुपर थर्टी के कांसेप्ट पर सिलेक्ट हुई छात्राओं को अपने सहयोग ,मार्गदर्शन से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें और उनके इस रास्ते में कोई रुकावट ना आए इसकी जिम्मेदारी श्री हेमंत खंडेलवाल भैया ने अपने कंधों पर भी है। आज चक्का रोड स्थित सॉरी स्पोर्ट्स नर्सरी में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां पर बिकते पानी में मुख्य अतिथि श्री हेमंत खंडेलवाल जी अपना कीमती समय निकालकर यहां पधारे और उन्होंने इन बच्चियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उनके निराकरण का प्रबंध किया। श्री खंडेलवाल जी ने ना केवल बच्चों की फिजिकल ट्रेनिंग का जिम्मा उठाया बल्कि उन्हें पढ़ाई में भी जो समस्या आ रही है उनकी कोचिंग की भी व्यवस्था करें। सुपर थर्टी में सिलेक्ट हुई छात्राएं बैतूल जिले सिलेक्ट होकर आई है। मुख्यमंत्री और कलेक्टर साहब के निर्देशन में पिछले महीने इनकी सरकारी विभाग में चल रही थी ट्रेनिंग के समापन के पश्चात इनकी बीच में ही ट्रेनिंग रुक जाती और यह उस सफलता की ऊंचाइयों पर शायद ना पहुंच पाती अगर खंडेलवाल जी इनकी जिम्मेदारी नहीं उठाते।

शौर्य स्पोर्ट्स नर्सरी की संचालिका श्रीमती नीता warathe ने बताया कि हमारे यहां सुपर थर्टी की छात्राएं ट्रेनिंग ले रही हैं जिन्हें सेना से रिटायर्ड जेसीओ श्री जगदीश पाल सर ट्रेनिंग दे रहे हैं समय-समय पर ग्वालियर से आए हुए कोचऔर श्री कैलाश waratheजी का भी मार्गदर्शन इन्हीं मिलेगा। इस कार्यक्रम का सफलतम आयोजन प्रतीक्षा मालवीय मैडम ने किया साथ में सहयोग दे दी थी श्रुति वागादरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन की तरफ से मनीष मिशर, मोती वार्ड की पार्षद कल्पना धोते , युवा मोर्चा के नेता राहुल वडकुले, बंडू धोते , बारस्कर नितिन बारस्कर और ज्योति यदुवंशी सभी गणमान्य पेरेंट्स उपस्थित थे।