scn news indiaबैतूल

हर-हर ताप्ती घर-घर ताप्ती अभियान अंतर्गत 21000 लोगों को ताप्ती जल का किया जाएगा वितरण

Scn news india


ब्यूरो मोहम्मद अफसर।

खबर बैतूल जिले के मुलताई से मां ताप्ती की पवित्र नगरी में आगामी 25 जून को मां ताप्ती के जन्मोत्सव को भव्य और विशाल बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी के मद्देनजर मुलताई नगर के युवा समाजसेवी लोकेश राजेश गिदकर एवं उनके सहयोगियों द्वारा इस बार ताप्ती जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए 21000 लोगों के घरों तक ताप्ती जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी तैयारी उनके द्वारा शुरू कर दी गई है।

लोकेश ने बताया कि उनके द्वारा हर-हर ताप्ती घर घर ताप्ती अभियान अंतर्गत 21000 ताप्ती जल से भरी हुई बोतलों को तैयार किया जा रहा है, जिनका ताप्ती जन्मोत्सव के दिन ताप्ती सरोवर के चारों ओर ताप्ती भक्तों को वितरण किया जाएगा।
पिछले दिनों बैतूल में हुई पंडित प्रदीप मिश्रा की ताप्ती शिव पुराण के बाद से लोगों में मां ताप्ती और मां ताप्ती जल के प्रति आस्था और विश्वास और ज्यादा बढ़ गया है, मां ताप्ती का जल कुष्ठ का निवारण करने वाला और सारे पापों को हरने वाला बताया जाता है, मां ताप्ती जल के आचमन मात्र से सभी दुख और दरिद्रता दूर होती है एवम् सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति होती है।
इसी को देखते हुए मुलताई नगर के युवा समाजसेवी लोकेशन गिदकर एवम् उनके सहयोगियों के द्वारा 21000 लोगों तक मां ताप्ती जल पहुंचाने का अनुकरणीय प्रयास किया जा रहा है।