scn news indiaबैतूल

बाइक चोरी के मामले में लाया गया आरोपी के हथकड़ी सहित फरार

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

झल्लार थाने से बाइक चोरी के मामले में लाये  गए एक आरोपी के हथकड़ी सहित फरार हो जाने की खबर सुर्खियों में है। सूत्र बताते है की टायलेट के बहाने निकला आरोपी सिपाही को चकमा देकर हथकड़ी सहित भाग निकला है । पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जानकारिनुसार  गुरुवार को पुलिस ने वाहन चेकिन के दौरान एक युवक अक्षय धोटे को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसने स्वीकार किया कि वह बाइक चोरी का काम करता है ,उसकी निशानदेही पर नगर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के पास से गिरवी रखी दो बाइक एवं  उससे एक ऐसे तीन और बाइक बरामद की गई थी। जो महाराष्ट्र से चुराई गई थी।जिससे और पूछताछ की जानी थी। उसे थाने के लॉकअप में रखा गया था। लेकिन देर रात वह सिपाही को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया।

बताया जा रहा कि आरोपी टॉयलेट का बहाना कर भाग निकला। उसे देर रात एक सिपाही हथकड़ी समेत टॉयलेट लेकर गया था। जहां वह हथकड़ी को झटका देकर सिपाही की चंगुल से छूट गया और थाने के लॉक अप से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है ।

झल्लार पुलिस ने  गुरुवार वाहन चेकिंग के दौरान अक्षय को पकड़ा था। चेकिंग के दौरान  बाइक सवार युवक अक्षय धोते को जब पकड़ा गया तो उससे एक बाइक बरामद की गई। जब इसकी पड़ताल की गई तो बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने उससे और पूछताछ की तो