यात्री बस अनियंत्रित होने से पोल में जा घुसी, बस चालक को आई गंभीर चोट सीसीटीवी केमरे एवं पोल हुए छतिग्रस्त
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से हे जंहा रात्रि में एक बस का टायर फूटने से बस अनियंत्रित हो गई आपको बता दे घटना बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां बीतीरात लगभग 9 बजे , मुलताई निवासी विजय शुक्ला कि बस बिजय बस सर्विस जो की भोपाल से बैतूल चलती है बस संख्या TN 30 Bk4466 ।
बस स्टैंड से सदर की ओर जा रही थी तभी अचानक मूल्ला पैट्रोल पंप के पास बस का अगला टायर ड्राइवर साइड का ब्लास्ट होने से बस अनियंत्रित हो कर डीवायडर पर लगे सीसीटीवी के पोल में जा घुसी। जिससे कैमरे एवम पोल भी बुरी तरह छाती ग्रस्त हुए हैं।आपको बता दे बस चालक को भी हाथ मे गंभीर चोट पहुंची है बस चालक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सीसीटीवी विभाग के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार बस का टायर भ्रष्ट होने से यह वारदात हुई है । उन्होंने बताया की दुर्घना के वक्त बस में कोई भी यात्री नहीं थे। पुलिस अभी जांच कर रही हे जांच के बाद एफ आई आर की कार्यवाही की जाएगी।