scn news india

कौन है गगन मालिक- 25 जून को आमला में होंगे

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

आमला में 25 जून को होने जा रहे ऐतिहासिक  अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन में शामिल होने जा गगन मालिक आखिर कौन है। ये जानने की जिज्ञासा हर व्यक्ति की है। जब से आमला के आयोजन के बैनर, पोस्टर, पम्पलेट पुरे जिले में आम हुए है इस ख़ास व्यक्ति के चर्चे गली गली होने लगे है। तो बता दे की गगन मलिक एक भारतीय अभिनेता और बौद्ध कार्यकर्ता हैं। उन्होंने श्री सिद्धार्थ गौतम में भगवान बुद्ध के रूप में अपनी भूमिका के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित विश्व बौद्ध फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता । मलिक को रामायण में भगवान राम के रूप में उनकी प्रमुख भूमिका के लिए जाना जाता है ।

गगन मूल रूप से दिल्ली के रहनेवाले हैं। उन्होंने ‘रामायण’ सीरीयल में राम की बखूबी भूमिका निभाई है। वह 2008 से मॉडलिंग व फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। वह दिल्ली की ओर से रणजी ट्राफी भी खेल चुके हैं। करीब 12 वर्षों तक लगातार क्रिकेट को सौंपने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। श्री मालिक ने इसके बाद फिल्मो से सन्यास ले के बौद्ध संन्यासी, अब दुनिया को शांति का  संदेश दे रहे है। जिस हेतु गगन मालिक फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन जैसे आयोजनों के माध्यम से विश्व शान्ति का सन्देश जनजन तक पंहुचाने का कार्य कर रहे है। और 25 जून को आमला में होंगे।