scn news indiaबैतूल

दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है, सदाप्रशन्न घाट की जर्जर पुलिया

Scn news india

मोहम्मद अफसर की रिपोर्ट 

मुलताई से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे मुलताई अमरावती मार्ग पर सदाप्रसन्न घाट में तीन पुलिया पूरी तरह से जर्जर हो गई है।

पिछले साल की बारिश में ये तीनो पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी, एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक शासन प्रशासन की ओर से पुलिया की सुध नहीं ली गई।

इस मार्ग से रोजाना मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र और महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश की सीमा में सैकड़ों वाहन प्रवेश करते हैं।

पुलिया जर्जर हो जाने से वाहन चालको को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये पुलिया किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देती नजर आ रही है,एक साल बीत जाने पर भी पीडब्ल्यूडी सहित शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया,सिर्फ पुलिया के पास साइन बोर्ड लगाकर इतिश्री कर ली गई।

ईश्वर ना करे कभी कोई दुर्घटना होती है तो वाहन सहित वाहन में बैठे लोग सीधे एक हजार फीट गहरी खाई में नीचे गिर जायेंगे।

कुछ समय पूर्व भी सवारी बस घाट में दुर्घटना ग्रस्त हो चुकी है,जिसमे कई लोगो की जाने जा चुकी है।

क्या शासन प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है??? आगामी समय में बारिश का मौसम शुरू होने वाला है, अगर पुलिया बैठती है तो ये मार्ग पूरी तरह से बंध हो जाएगा,जिससे मुलताई और अमरावती का संपर्क टूट सकता है।

अगर अभी भी शासन प्रशासन नही जागा तो शायद बारिश में बहुत देर हो चुकी होंगी।