चलती कार में लगी भीषण आग, बाल बाल बचा पुरा परिवार, कार हुई जलकर राख
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बैतूल । घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैतूल इंदौर हाइवे की जहां बीती रात्रि ग्राम भडूस के समीप रात्री लगभग 9 बजे एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई । आपको बता दे कार में सवार सभी 4 यात्री सुरक्षित निकल गए। ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कार विजयग्राम से बैतूल निवासी महाले परिवार बैतूल आर हे थे। भडूस के पास चलती हुई कार से सामने के हिस्से से अचानक धुंआ निकलता दिखाई दिया तभी उन्होंने कार को रोड के समीप धीरे गति से खड़ी की आपको बता दे की कार को सड़क के किनारे खड़े कर ही रहे थे कि कार से आग की लपटें निकलने लगी जिसके बाद तत्काल कार में बैठे सभी यात्री कार से उतर गए। आग इतनी भयानक थी कि उसके पास जाना भी संभव नहीं हो पा रहा था। घटना के वक्त कार में 4 लोग सवार थे जो फिलहाल सुरक्षित है । कहा जा सकता है कि एक बड़ी दुर्घटना टल गई गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई।