scn news indiaभोपाल

भोपाल में हुक्का बार संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति अभियान की कार्यवाही निरंतर जारी है। आबकारी अमले द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल श्री सिंह द्वारा धारा 144 के अंतर्गत जिला भोपाल में ई-हुक्का, निकोटिन हुक्का प्रतिबन्धित किया गया था। जिसके क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु एसडीएम बैरागढ़, आबकारी अधिकारी,थाना प्रभारी, खाद्य व औषधीय अधिकारी की संयुक्त टीम को हुक्का बारों पर सघन चेकिंग की गई। जिसमें सेवन ओक रेस्टोरेंट, बैरागढ़, हाईडआउट, गाँधीनगर, लेटिट्यूट, एमपीनगर पर हुक्का संचालन पाये जाने पर आबकारी विभाग द्वारा हुक्का संचालकों के विरुद्ध सम्बन्धित थाना क्षेत्रों में भा.द.वि. धारा 188 कार्यवाही की FIR दर्ज कराने की कार्यवाही की गई।

जिले में इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगा।सहायक आयुक्त आबकारी भोपाल श्री दीपम रायचूरा द्वारा हुक्कापान के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।