आमला में मलेरिया रथ हुआ रवाना
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
आमला। सी एच आमला में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नरवरे के निर्देशानुसार माह जून मलेरिया निरोधक एवम जागरूकता अभियान हेतु ब्लॉक आमला में मलेरिया रथ को डॉक्टर डी के सोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर ब्लॉक के ग्राम जो विगत 5 वर्षो में मलेरिया से प्रभावित रहे उन ग्रामों में जागरूकता हेतु रवाना किया गया रथ को रवाना करते समय बी ई ई श्री एस आर डांगे जी ,मलेरिया निरीक्षक सुभाष चन्द्र गुजरकर , बी सी एम मुकेश चौहान,रजनीश उइके,परसराम कापसे आशा कार्यकर्ता एवम अस्पताल स्टॉप की उपस्थिति में रथ को रवाना किया गया। यह मलेरिया रथ, आमला ब्लॉक में गांव गांव जाकर मलेरिया की जांच करेगा तथा मलेरिया से बचाव के उपाय से ग्रामीणों को अवगत कराएगा।