आजाद वार्ड एवं तिलक वार्ड में गंदगी का साम्राज्य, जिम्मेदार निरीक्षक संतोष धनोरिया – पार्षद
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल से उस समय नगरपालिका में तानाशाही एवं भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है नगरपालिका इस वक्त पूरी तरह सत्तापक्ष के पार्षदों के वार्डो में प्रत्येक कार्य करते नजर आ रही है वहीं कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड नगरपालिका की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं जिसका ताजा मामला आज आजाद वार्ड एवं तिलक वार्ड में सामने आया जहां विगत 8 दिन से नालियों से निकाली गंदगी रोड के ऊपर पसरी दिखाई दे रही है वार्ड में फैली गंदगी का जिम्मेदार निरीक्षक संतोष धनोरिया, है वार्डो के पार्षदों द्वारा निरीक्षक संतोष, धनोरिया,को,फोन लगाने के बाद भी उनके फोन नहीं उठा रहा है।
आजाद वार्ड में सफाई का ठेका संतोष धनोरिया के चहेते मनीष यादव को दिया गया है जो कि आठ,आठ दिन दोनों वार्ड्रो का कचरा नहीं उठा रहा है दोनों वार्ड की नालियां कचरे गंदगी से भरी पड़ी हुई है यदि समय रहते इन नालियों की सफाई नहीं की जाती है तो बरसात के दिनों में नालियां बंद हो जाएगी तथा शहर का गंदा पानी वार्ड रहवासियों के घर में घुस जावेगा।
तिलक वार्ड एवं आजाद वार्ड में जो भी बड़ी नाली जिसे छोटा नाला भी कह सकते हैं यह शहर के बीचों बीच में निकली है इस नाली से पूरे शहर की गंदगी रहती है नाली की गहराई लगभग 10 फुट गहरी है नगरपालिका द्वारा सुचारू रूप से सफाई नहीं करने के कारण यह नाली की गहराई मात्र 3/4 फुट रह गई है इसमें शहर का गंदा कचरा प्लास्टिक अटूट भरी पड़ी है दोनों वार्डो के पार्षदों का कहना है कि अगर नगर पालिका द्वारा शीघ्र ही वार्ड की गंदगी नहीं हटाई जाती है तथा मुख्य नाली की सफाई नहीं की जाती है तो वार्ड वासी नगरपालिका कर का घेराव कर आंदोलन करेंगे।