मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित पशु सेवा एंबुलेंस से दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को मिल रहा लाभ 1962 पर आनाश्रित पशुओं को भी मिल रहा उपचार
विशाल भौरासे की रीपोर्ट।
बैतूल।नगर के शिवाजी वार्ड मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई एक गाय के उपचार के लिए वार्ड के ही समाज सेवी कार्यकर्ताओ ने शासन की पशु सेवा एंबुलेंश के टोलफ्री नंबर 1962 पर सुचना कर बताया की शिवाजी वार्ड स्तिथ आर ओ फिल्टर प्लांट के ठीक सामने एक गाय का किसी वाहन कि चपेट में आने से पैर फेक्चर हो गया था। जिसकी सुचना1962 पर करने के कुछ ही समय पश्चात एंबुलेश सहित डॉक्टरों की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर उस काले रंग की आनाश्रित गाय का उपचार किया। वहा मौजूद हर्ष यादव, यश पाल, सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने मध्य प्रदेश शासन की इस एंबुलेंश सुविधा का आभार व्यक्त किया हर्ष यादव ने कहा की इस सुविधा से अनगिनत पशुओं का उपचार समय रहते हो जाने की संभावनाएं बडी है ।ये सुविधा मध्य प्रदेश सरकार का एक सराहनीय कदम है।