नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मिलकर मनाया साईखेड़ा थाना में
सुनील नाडेकर
प्रतिवर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा उल्लास से भरा रहा योग दिवस का योगाभ्यास साईखेड़ा ग्राम तहसील मुलताई अंतर्गत आयुष विभाग,ग्रामपंचायत, व शास. हा. सेकेंडरी स्कूल ने एक जुट होकर वसुधैव कुटुंबकम् की थीम को ध्यान रखते हुए योग दिवस मनाया तथा प्रगति स्कूल साईखेड़ा में भी मनाया गया योग दिवस।