scn news indiaबैतूल

थाईलैंड से लाई जा रही तथागत बुद्ध की अस्थियां – श्रीलंका के न्याय मंत्री सहित 11 देशों के मेहमान आयोजन में करेंगे शिरकत

Scn news india

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

आमला- बैतूल की पावन धरा पर होने जा रहे ऐतिहासिक  अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन अपने भव्य रूप में ही हवाई पट्टी आमला में 25 जून रविवार सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम यथावत पूर्व रूपरेखा अनुसार किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के संयोजक व सूत्रधार सुरेश अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया है कि किसी तरह की अफवाह पर भरोसा ना करें व आमला नगर की पहचान विश्व पटल पर स्थापित करने वाले इस आयोजन का हिस्सा बनकर सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

श्री सुरेश अग्रवाल ने कहा है कि बैतूल जिले के आमला के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि अखंड भारत के केंद्र बिंदु पर अंतरराष्ट्रीय शांतिदूतों का समागम होने जा रहा है। अतः आप सभी विश्व शांति के प्रतीक तथागत बुद्ध की अस्थियों से आशीर्वाद प्राप्त करने एवं आशीर्वाद प्रदान करने अवश्य शामिल हो।

कार्यक्रम का आयोजन गगन मलिक फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है जिसमें श्रीराम ,श्रीकृष्ण, श्रीविष्णु एवं बुद्ध की भूमिका निभाने वाले विश्वअभिनेता गगन मलिक, श्रीलंका के न्याय मंत्री सहित 11 देशों के मेहमान उपस्थित होंगे।

बता दे की थाईलैंड से तथागत बुद्ध की अस्थियां लाई जा रही है जो कि दर्शनलाभ एवं आशीर्वाद हेतु आमला की हवाई पट्टी पर रखी जायेगी।

आयोजन में शामिल होने  गाँव गाँव में उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे से ले कर बुजुर्ग तक  विश्व शांति के प्रतीक तथागत बुद्ध की अस्थियों से आशीर्वाद प्राप्त करने खासे उत्साही दिखाई दे रहे है। लेकिन धार्मिक  कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को प्रशासनिक अनुमति नहीं दिए जाने पर लोगों की भावनाये  आहात देखी जा रही है। वही कई धार्मिक और सामाजिक संगठन ने भी इसकी निंदा भी की है। हो सकता है की जल्द ही ग्रामीणों और संगठनों के द्वारा डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के आयोजन में शामिल होने के निवेदन हेतु ज्ञापन सौपा जाए।

स्थानीय युवा  प्रतिभाओ को शिक्षा के क्षेत्र में  निःशुल्क अवसर प्रदान करने का संकल्प

वही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने  एससीएन न्यूज इंडिया से चर्चा में बताया कि  कार्यक्रम का आयोजन गगन मलिक फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। जिसके संयोजक व सूत्रधार सुरेश अग्रवाल है।  वे तो सिर्फ आमला में बन रहे उनके मकान में इस शुभ दिन गृह प्रवेश करेगी। चूँकि वे प्रशासनिक सेवा में आने से पूर्व मल्टीनेशनल कंपनी में सेवाएं देती थी। जिस वजह से कई देशों के लोगों से उनके परिचय है। वही संविधान एवं देश सेवा के साथ धर्म के प्रति गहरी आस्था होने से हमेशा उनका समाज सेवा के प्रति झुकाव रहा है। वही शिक्षा से वंचित युवाओं को मार्गदर्शन देना और निःशुल्क परामर्श दे कर उचित मार्ग प्रदर्शित करना भी उनका उदेश्य है। जिस हेतु स्थानीय प्रतिभाओ को निःशुल्क अवसर प्रदान करने का संकल्प लिया है।

प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने पर उनका कहना है। वो किसी आयोजन का हिस्सा नहीं है। मकान का गृह प्रवेश है। और आने वाले उनके मेहमान है। भगवान् बुद्ध में उनकी धार्मिक आस्था है। और गृह प्रवेश अवसर पर तथागत बुद्ध की अस्थियां निवास तक आना इससे बड़ा शुभ और क्या हो सकता है। बता दे की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे अपने माता पिता , पति एवं बच्चे के साथ आमला हवाईपट्टी रेलवे कालोनी में वर्तमान में किराए के मकान में रहती है।

एससीएन न्यूज इंडिया से चर्चा में उन्होंने बताया की राजनीति में आने का उनका कोई मकसद नहीं है। वे प्रशासनिक पद पर भी लोगों की सेवा कर सकती है। चूँकि आमला के लोगो से उनका ख़ास लगाव हो गया है।  इसी यहाँ उनके बीच बसने का मन बना लिया।

पिता को भी भाया आमला 

एससीएन न्यूज इंडिया से चर्चा में श्री आर के बांगरे ने बताया की आमला का वातावरण और आबोहवा उन्हें अच्छी  लगती  है। शुद्ध तरोताजा हवा के साथ लोगों की आत्मीयता उन्हें यहाँ बसने पर मजबूर करती है।

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को कार्यक्रम मे शामिल नही होने प्रशासन ने भेजी चिट्ठी

25 जून को होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति के लिए डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने 19 मई को मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग को आवेदन दिया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने डिप्टी कलेक्टर द्वारा चाही गई अनुमति के कृत्यों को मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 9 (2) के अंतर्गत अनुमत्य नहीं होने एवं नियम 16 (2) के अंतर्गत अनमत्य गतिविधियों में शामिल नहीं होने का हवाला देकर नियमों के आलोक में कार्यक्रमों/ यात्रा में शामिल होने की अनुमति प्रदान नहीं की। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव (कार्मिक) एस. के. सेंद्रे ने अनुमति नहीं देने का पत्र 15 जून को डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को भेजा है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुलताई ने उक्त पत्र आमला तहसीलदार के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को तामिल कराया है।

रैली मे जाने से रोका

सर्वधर्म सम्भाव सद्दभावना रैली जो कि आमला क्षेत्र मे भ्रमण कर रही थी जिसमे निशा बांगरे भी शामिल हो रही थी। मध्यप्रदेश प्रशासन द्वारा उन्हे अवगत कराया गया कि वह एक प्रशासनिक अधिकारी है वह इस प्रकार से किसी भी रैलीयो मे शामिल नही हो सकती है। जिसके बाद मे उन्होंने रैली मे जाने का कार्यक्रम स्थागित कर दिया गया है।

उत्साह से भरे है सुरेश अग्रवाल

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व सूत्रधार सुरेश अग्रवाल से चर्चा कि गई तो उन्होने बताया की आमला नगर मे आगामी 25जून को होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन एवं विश्व शांति पुरुस्कार सम्मान समारोह के साथ शिक्षा केन्द्र का लोकार्पण भी होगा जिसमे हमारा मिशन है कि आमला क्षेत्र मे हर घर अफसर घर-घर अफसर को नई दिशा मिल सके जिसके लिए सभी सम्बन्धित विभागों मे उक्त कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक कार्यवाही पूरी की जा चुकी है। ओर इस कार्यक्रम का किसी भी राजनीतिक दलों से कोई सम्बंध नही है। उक्त कार्यक्रम मे सहयोगी संस्थाओं गगन मलिक फाउंडेशन, दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन, माधवराव रंगारे वेलफेयर सोसायटी, सम्यक डेवलपमेंट फाउंडेशन व मैत्री सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति के संयुक्त तत्वावधान मे किया जा रहा है।

कई तरह की बाध्यताओं पर पूछे जाने पर उन्होंने सहज स्वभाव से कहा की ये कोई राजनैतिक या किसी प्रतिस्पर्धा के लिए आयोजन नहीं है। सभी से अपील है की वे भी आयोजन का हिस्सा बन आमला की धरा पर भगवान् बुद्ध की अस्थियों और कई देशों से आने वाले मेहमानो का स्वागत करे। हमारे देश की परंपरा है अतिथि देवो भवः।

इनका कहना

आमला के हवाई पटटी के पास मे मेरा घर बन चुका है जिसका गृह प्रवेश 25जून को है जिसमे गगन मलिक फाउंडेशन व अन्य समितियों के द्वारा सर्वधर्म शांति सम्मेलन एवं विश्व शांति पुरुस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है यहाँ कोई राजनीतिक दलों से सम्बंधित कार्यक्रम नही है। यहाँ धार्मिक और समाजिक कार्यक्रम है मेरे द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

निशा बांगरे

डिप्टी कलेक्टर

छतरपुर