scn news indiaभोपाल

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए. के. त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार, 21 जून 2023 को 9वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय, शिवाजी नगर भोपाल में सामूहिक योग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम प्रात: 6:00 बजे महपौर श्रीमती मालती राय और कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन होंगा। अतिथिगण का आगमन के बाद मुख्यमंत्री के संदेश वाचन होंगा ।

मुख्य कार्यक्रम के अतिथियों के उद्बोधन का सीधा प्रसारण प्रात: 6.10, पर किया जाएगा। सामान्य योग अभ्यास क्रम प्रातः 7.00 बजे से 7.45 तक और आभार एवं समापन प्रात: 7.50 बजे होंगा। सुभाष उत्कृष्ट उमावि शिवजी नगर, भोपाल नवम जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम के आयोजन में माननीयजन, प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एंव 2000 विद्यार्थियों की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।