scn news indiaमंडला

स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया गया

Scn news india

साबिर खान की रिपोर्ट 

प्रवेशोत्सव राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल और कलेक्टर मेडम जिला मण्डला श्रीमती सलोनी सिडाना   के आदेशा निर्देशानुसार आज माध्यमिक शाला बदवार जन शिक्षा केन्द्र मोतीनाला /माध्यमिक शाला जमगांव एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भीम डोंगरी में प्रवेशोत्सव मनाया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं कोतिलक लगाकर स्वागत करते हुए निशुल्क पाठ्य पुस्तक और यूनिफॉर्म्स का वितरण किया गया।

इस अवसर पर शाला परिवार, पूर्व विधायक माननीय श्री पंडित सिंह धुर्वे जी , श्रीआनंद राठौर जी जनपद पंचायत सदस्य , ग्राम पंचायत सरपंच महोदय भीम डोंगरी, एपीसी महोदय श्री वीरेंद्र वर्मा जी, श्री केके उपाध्याय जी , श्री मनीष दुबे जी जिला शिक्षा केंद्र मंडला और नवीन प्रवेशित छात्र छात्राओं के पालक और ग्राम भीम डोंगरी के सम्माननीय नागरिक संकुल प्राचार्य श्री प्रदीप पटेल जी, सभी शिक्षक शिक्षिकाओं जन शिक्षक श्री पुरुषोत्तम श्रीवास, श्री मुन्ना लाल मरकाम, श्री भगत सिंह मरकाम, श्री रामचरण सोनवानी बीआरसी मवई राजेश महोबिया उपस्थित हुए.