scn news india

उप राष्ट्रपति ने निहारा भेड़ाघाट का मनोहारी सौंदर्य

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने भेड़ाघाट के धुँआधार जल-प्रपात के अद्भुत सौन्दर्य को निहारा। इस दौरान राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल भी मौजूद थे। उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ माँ नर्मदा की गोद में बसे इस मनोहारी दर्शनीय स्थल के प्राकृतिक सौन्दर्य से आनन्दित हुए और तारीफ़ की। उन्होंने संगमरमर की चट्टानों के बीच धुआंधार जल-प्रपात की तुलना नियाग्रा फ़ाल्स से की।

भेड़ाघाट में नर्मदा नदी की अथाह जलराशि जब ऊँचाई से गिरती है तो धुँआ सा छा जाता है इसलिए इसे धुँआधार कहते हैं। यहाँ हर वर्ष होने वाले नर्मदा महोत्सव की अलग पहचान है। केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण, उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के आयुष एवं जल-संसाधन राज्य मंत्री श्री राम किशोर ”नानो” कावरे, सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद सुश्री सुमित्रा वाल्मीकी और मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार उपस्थित रहे।