scn news indiaबैतूल

भाजपा सोशल मीडिया विभाग की जिला कार्यसमिति हुई घोषित

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

  • भाजपा सोशल मीडिया विभाग की जिला कार्यसमिति हुई घोषित
  •  रानू हजारे टि्वटर प्लेटफार्म के जिला प्रभारी,
  • कुणाल शर्मा व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म प्रभारी,
  • प्रतीक्षा मालवी को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म प्रभारी बनाया
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सयोजक अभिषेक शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य (बबला) शुक्ला की अनुशंसा पर सोशल मीडिया विभाग जिला सयोजक जीवन बुवाड़े ने जिला कार्यसमिति की घोषणा की जिसमे मनीष मिसर को सोशल मीडिया फेसबुक प्लेटफार्म का जिला प्रभारी, रानू हजारे को टि्वटर प्लेटफार्म का जिला प्रभारी बनाया गया है। कुणाल शर्मा को व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म का प्रभारी, सुश्री प्रतीक्षा मालवी को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म प्रभारी बनाया गया है। कार्यसमिति में श्रीमती ज्योति यदुवंशी, अनुराग सोनी, शिवराम बारंगे को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया।