scn news indiaमंडला

मानव सेवा ही प्रभु की सेवा है, सिकल सेल जागरूकता के लिए हर व्यक्ति हर समुदाय का सहयोग जरूरी  -राज्यपाल  मंगूभाई पटेल

Scn news india
मानव सेवा ही प्रभु की सेवा है, सिकल सेल जागरूकता के लिए हर व्यक्ति हर समुदाय का सहयोग जरूरी  -राज्यपाल  मंगूभाई पटेल
विश्व सिकलसेल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में हुए शामिल
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
19 जून 2023 को विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर मंडला के सेमरखापा के एकलव्य परिसर में संगोष्ठी एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महामहिम राज्यपाल म.प्र. शासन  मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राज्यपाल श्री पटेल ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सिकल सेल एनीमिया की जागरूकता महत्वपूर्ण काम है। हर व्यक्ति, हर समुदाय अपने स्तर पर कम से कम एक व्यक्ति को सिकल सेल एनीमिया बीमारी के प्रबंधन-इलाज के बारे में जागरूक करें और मानवता की सेवा में सहभागी बनें। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि मानव सेवा ही प्रभु की सेवा है। इस नेक काम में हर कोई यथासंभव सहयोग ज़रूर करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 2025 तक भारत को टीबी मुक्त एवं 2047 तक भारत को सिकल सेल एनीमिया मुक्त करने के लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा और सरकार का सहयोग करना पड़ेगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक रोग है। इसके उन्मूलन के लिए हर परिवार में जाकर काउंसलिंग एवं स्क्रीनिंग करना होगा। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की जाँच करते हुए उनके परिवार की बीमारी का इतिहास भी पता करना होगा। श्री पटेल ने हर आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेजों में जाकर बच्चों की भी लगातार सिकलसेल जाँच करने की बात कही। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सिकलसेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं नीतिगत प्रावधानों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने सिकलसेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए बजट में 15 हज़ार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी सिकलसेल उन्मूलन जागरूकता और प्रबंधन के लिए राज्य हीमोग्लोबिनोपैथी मिशन स्थापना की गई एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सिकलसेल एनीमिया से प्रभावित बच्चे नियमित रूप से योग एवं कसरत करें। इसी प्रकार घर के पौष्टिक खाने को महत्व दें तथा सात्विक खाना खाएं। उन्होंने सभी बच्चों को फास्टफूड एवं अन्य तैलीय आहार के सेवन से बचने की सलाह भी दी। श्री पटेल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा बेटियों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
फग्गनसिंह कुलस्ते केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री भारत सरकार