पुष्परम्य फाउंडेशन अमरावती द्वारा म्यूजिक विथ अन्ना एन्ड अक्का आइडियल सीजन -2 का आयोजन 25 जून को
ब्यूरो रिपोर्ट
पुष्परम्य फाउंडेशन अमरावती द्वारा म्यूजिक विथ अन्ना एन्ड अक्का आइडियल सीजन -2 का आयोजन किया जा रहा है। जो 25 जून को सुयोग मंगल कार्यालय रुख्मिणी नगर अमरावती में सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा। सिंगिंग कॉम्पिटिशन कराओके थीम पर होगा। जिसमे लगभग महाराष्ट्र राज्य के अलावा अन्य राज्यों के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अन्ना एन्ड अक्का आइडियल सीजन -2 की कार्यक्रम संयोजिका सौ.अर्चना प्रवीण डाके (डाकुर) ने बताया की अन्ना एन्ड अक्का आइडियल सीजन का यह दुसरा सीजन है। जिसमे महाराष्ट्र राज्य के अलावा अन्य राज्यों के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सीजन -2 की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सीजन -2 सिंगिंग कॉम्पिटिशन में 29 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया की स्पर्धा मे सहभागीता की अंतिम तिथि 5 जून 2023 रखी गई थी। जिसमे सैकड़ो की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमे से 29 प्रतिभागियों का चयन हुआ है।
बता दे की इस IDOLस्पर्धा में सिर्फ तेलंगु समाज के और समुह के अन्ना और अक्का लोग ही भाग ले सकेंगे हैं । इस आयोजन के पीछे संयोजिका सौ.अर्चना प्रवीण डाके (डाकुर) एवं प्रवीण डाके का उदेश्य समाज को संगठित करना एवं समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनके हुनर को राष्ट्रीय स्तर पर लाने का अवसर देना है।
इस स्पर्धा में प्रतिभागी अपने मनपसंद गीत पर परफॉर्म कर सकते हैं। स्पर्धा के लिए 3 judges का पैनल रहेगा जो प्रतिभागी के दी गई द्वारा प्रस्तुति को पारखी नजर से परखते हुए मार्क देंगे । Judges (जजों) का निर्णय अंतिम होगा। गीत गायन स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले स्पर्धको को IDOL ट्रॉफी प्रदान की जाएंगी, तथा 7 लोगों को प्रोत्साहन ट्राफी दिया जाएगा, शेष स्पर्धको को सहभागिता प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान किए जाएंगे।
वही बैतूल से सौ वैशाली हेमंत सुंदरम का भी इस प्रतियोगिता में 29 प्रतिभागियों में चयन हुआ है। बैतूल के सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठान सुरभी फोटो के संचालक श्री हेमंत सुंदरम ने आयोजक समिति की प्रशंसा करते हुए कहा है कि ऐसे आयोजन समाज की प्रतिभाओं के कॅरियर लिए संजीवनी प्रदान करते है। साथ ही आने वाली पीढ़ी को भी संगठित होने और हमारी सामाजिक संस्कृति से अवगत कराते है।
सीजन -2 के सिंगिंग कॉम्पिटिशन में 29 प्रतिभागियों का चयन
१)श्री मनोज अन्ना गणकर अकोला
२)श्री योगेश अण्णा मलेकर अकोला
३)श्री सचिन जी शिवपूरे नागपुर
४)कु हैमी शैलेश बोडे अमरावती
५)श्री प्रवीण भंडारी नागपुर
६)श्री अजय बामडेकर नागपुर
७)कु खुशबू संजय बामडेकर नागपुर
८)सतीश उपरेल्लु अमरावती
९)श्रीमती संगीता मडपु नागपुर
१०)श्री गणेश डाकुर खामगांव
११)सौ सुनीता मिश्रा बुलडाना
१२)सौ वैशाली सुंदरम बैतूल
१३) श्री अजय ग्यारल नाशिक
१४)श्री पंकज मोक्समार अमरावती
१५)श्री किशोर कलाकोटी नागपुर
१६)श्रीमती राखी कमोलेकर नागपुर
१७)सौ चेतना रेड्डी अमरावती
१८)सौ रेखा बामडेकर नागपुर
१९)सौ सुनिता कल्ले अकोला
२०)सौ रजनी ताडम अकोला
२१)श्री संजय पंचगाम अमरावती
२२)श्री प्रशांत बाबिल अमरावती
२३)श्री मनोज नेल्लोर नागपुर
24) चंदन बिरेली गोंदिया
25)अंजली येडकर नागपुर
२६)सौ नीता कासार अमरावती
२7)सौ . सुनीता कासार परतवाड़ा
28)श्री रुपेश मंदुलवार वर्धा
29)प्रतिभा येरपुले नागदा
विनीत
सौ.अर्चना प्रवीण डाकुर
संयोजिका
Anna and akka idol