भारी से अति भारी वर्षा इन जिलों में अलर्ट

मध्य प्रदेश दैनिक मौसम पूर्वानुमान
वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें – ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में उज्जैन संभाग के जिलों में भोपाल नर्मदापुरम इंदौर दमोह सागर छतरपुर टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिला में।
रीवा शहडोल जबलपुर संभाग एवं पन्ना जिले में।
भारी से अति भारी वर्षा/ अल्पकालिक तेज आवाज 40- 50 किमी प्रति घंटा – ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में।
अति भारी वर्षा/ अल्पकालीन तेज हवा 40- 50 किलोमीटर प्रति घंटा – मंदसौर नीमच राजगढ़ जिले में।

गरज चमक के साथ अल्पकालीन तेज हवा 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटा – विदिशा रायसेन सीहोर भोपाल धार रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर सागर छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी जिला में!
लू चलने की संभावना – रीवा एवं सिंधी जिलो मे।
