scn news indiaकटनी

गहरे खान में नहाने गया व्यक्ति डूबा

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्यूरो 

कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र बरगंवा स्थित एक गहरे खान में नहाने गए एक व्यक्ति डूब गया जिसकी सूचना मिलते हो इलाके के लोग खान में पास पहुंच गए वही रंगनाथ की पुलिस ने होम गार्ड की टीम को बुलावा वक्ति की तलाश में रेस्क्यू कर रही है। खदान के पास व्यक्ति के कपड़े और मोटर सायकल मिली है।

रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया की उन्हे सूचना मिली की बरगवा स्थित गहरी खदान में चंदी की दफाई निवासी बाबूलाल कोल जो रोजाना की तरह नहाने खदान में कूदा था जिसके बाद से वह बाहर निकाला है साथ ही खदान के पास उसकी मोटर साइकल और कपड़े मिले है जिस सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच होम गार्ड के गोताखोरों को बुलावा नाव की सहायता से खदान में डूबे हुए व्यक्ति बाबू लाल कोल की तलाश के लिए लगातार रेक्स्यू चलाया जा रहा है।