गहरे खान में नहाने गया व्यक्ति डूबा
सुनील यादव जिला ब्यूरो
कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र बरगंवा स्थित एक गहरे खान में नहाने गए एक व्यक्ति डूब गया जिसकी सूचना मिलते हो इलाके के लोग खान में पास पहुंच गए वही रंगनाथ की पुलिस ने होम गार्ड की टीम को बुलावा वक्ति की तलाश में रेस्क्यू कर रही है। खदान के पास व्यक्ति के कपड़े और मोटर सायकल मिली है।
रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया की उन्हे सूचना मिली की बरगवा स्थित गहरी खदान में चंदी की दफाई निवासी बाबूलाल कोल जो रोजाना की तरह नहाने खदान में कूदा था जिसके बाद से वह बाहर निकाला है साथ ही खदान के पास उसकी मोटर साइकल और कपड़े मिले है जिस सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच होम गार्ड के गोताखोरों को बुलावा नाव की सहायता से खदान में डूबे हुए व्यक्ति बाबू लाल कोल की तलाश के लिए लगातार रेक्स्यू चलाया जा रहा है।